अगर आपके घुमने का बजट कम है और आपको हॉलिडे ट्रिप पर जाना अच्छा लगता है। तो ऐसे में हम बतायेंगे ऐसी जगह के बारे में जहां आप कम पैसो में घूम सकते हैं।
- जयपुर, राजस्थान
अगर गुलाबी शहर में घूमने का शौक रखते हैं, तो आप कम बजट में यहां की बेहतरीन लोकेशन देख सकते हैं।यहां हवामहल, सिटी प्लेस, रामबाग प्लेस, जयगढ़ किला, संट्रेल पार्क के पुराने किले और मंदिर मुख्य आर्कषण हैं।
2. अमृतसर, पंजाब
अगर आप धर्म और इतिहास का अद्भुत संगम देखना चाहते है, तो आप अमृतसर घूम सकते हैं यहां का गोल्डन टेम्पल, जलियांवाला बाग के साथ गुरुद्वारे और मंदिर अमृतसर को खास बनाते हैं।
3. उत्तराखंड
उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित औल पहाड़ी से घिरा हुआ है इसकी प्राकृतिक सुंदरता को देखने भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। कम बजट में घूमने के लिए उत्तराखंड बेस्ट प्लेस है।
4. धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक स्वर्ग है। पहाड़ों से घिरी ये जगह बहुत ही सुंदर लगती है। धर्मशाला में आपको पौधों और फूलों की कई किस्म की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी।
5. कसौली, हिमाचल प्रदेश
अगर आप फैमिली के साथ सर्दियो की छुट्टियां का मजा लेना चाहते है। तो कसोली आपके लिए बिल्कुल सही जगह है।इसमें कसौली की सबसे ऊंची जगह मंकी प्वाइंट और यहां बना हनुमान मंदिर, कसौली के कोलोनियल आर्किटेक्ट की मिसाल क्राइस्ट बैप्टिस्ट चर्च, बाबा बालक नाथ मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर, एयरफोर्स गार्ड स्टेशन पर घूम सकते हैं।