Ola Solo: भारत की पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर कंपनी ओला ने अपना एक नया स्कूटर पेश किया है, इस नए स्कूटर का नाम Ola Solo है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कि बिना ड्राइवर के ही चलता है। कंपनी ने ओला सोलो को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर पेश किया है और लिखा है कि यह एक स्कूटर नहीं है। यह आगे होने वाला रिवॉल्यूशन है। यह टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेडीशन को मिलाने वाली ड्राइवरलेस राइड, ऑटोनॉमस फ्यूचर और एक स्मार्ट स्कूटर है।
Ola Solo फीचर्स-
ओला के सोलो स्कूटर में मल्टीपल लेंग्वेज वॉइस, समन मोड, रेस्ट मोड, ह्यूमन मोड, सीट अलर्ट फॉर फैसियल रिकॉग्निशन एंड हेलमेट एक्शन और कई सारे फीचर्स हैं। इसे एक्टिवेट करने पर वॉइस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। इसकी मदद से 22 भाषाओं में इससे इंटरेक्ट किया जा सकता है। एडिशन सिक्योरिटी और एश्योर्ड सेफ्टी के लिए फैसियल रिकॉग्निशन फॉर हेलमेट एक्टिविटी का फीचर दिया गया है।
ड्राइवरलेस राइड-
इस फीचर का इस्तेमाल ओला ऐप में जाकर किया जा सकता है। जिससे ड्राइवरलेस राइड के जरिए ओला सोलो आपको पिक कर लेगा। इसेक साथ ही इसमें एक खूबी यह भी है कि जब इसकी बैटरी खत्म हो जाती है तो यह इस मोड के जरिए अपने आसपास की चार्जिंग स्टेशन पर जाकर अपनी बैटरी खुद चार्ज कर लेगा। खतरों और अपकमिंग टर्म के लिए अलर्ट करने के लिए सीट में थोड़ा वाइब्रेशन फील दिया गया है।
ये भी पढ़ें- भारत में पेश हुई नई MG Cyberster, धांसू फीचर्स से है लैस, यहां जानें डिटेल
हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक सब-
ओला कंपनी के मुताबिक, नए वाला Ola Solo स्कूटर में हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर, इनोवेशन और सभी कॉम्पोनेंट्स को खुद ओला ने ही डेवलप किया है। इसे इन हाउस किया जा सकता है, जिसे कंपनी ने ब्रेकथ्रू टेक्नोलॉजी बताया है। ओला कंपनी के सीईओ का कहना है कि हमने नए प्रोडक्ट का वादा आपसे किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पूरी तरह से ऑटोमेटिक और AI इन बिल्ड ट्रैफिक स्मार्ट स्कूटर है।
ये भी पढ़ें- Xiaomi कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7, जबरदस्त फीचर्स और इंटीरियर..