भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का नतीजा जो भी रहे लेकिन टीम इंडिया की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। अगर दक्षिण अफ्रीकी टीम तीनों मैच जीत लेती हैं तो वो टेस्ट रैंकिंग में टॉप टू में शामिल हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा कि भारतीय टीम के अभी 124 अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका उससे 13 अंक पीछे है।
अगर ऐसे में 5 जनवरी से कैप्टाउन में होने वाले तीन टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका अगर भारत को क्लीन स्वीप कर भी देता है, तो भी उसके अंक 118 हो जायेंगे ऐसे स्थिति में भी भारत नंबर एक पर बना रहेगा, क्योंकि दशमलव में गणना पर वह दक्षिण अफ्रीका से आगे रहेगा। दशमलव में गणना पर भारत के 118.47 अंक जबकि दक्षिण अफ्रीका के 117.53 अंक होंगे। अगर इसके उलट भारत तीनो टेस्ट मैच जीत लेता है तो भारत के 128 अंक हो जायेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2017 में भारत के साथ खेले गये सभी टेस्ट सीरीज में भारत ने जीत हासिल की है।
https://www.youtube.com/watch?v=Dlko1GSVYss