हीरो मोटोकॉर्प भारत में अपनी नई मोटरसाइकल लॉन्च करने की तरफ बढ़ चुकी है। दुनिया की सबसे बड़ी टू वीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस लॉन्चिंग से जुड़े मीडिया इनवाइट भी भेज दिये है। इसे30 जनवरी 2018 को लॉन्च किया जाएगा। तो आइए जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प के इस नई मोटरसाइकिल के बारे में…
एक्स्ट्रीम 200S के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था। उस वक्त यह कइ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी थी। अब इस बाइक का प्रॉडक्शन चल रहा है और इसके साथ ही हीरो एक बार फिर मजबूती के साथ बाजार में आने वाली है। कॉन्सेप्ट मॉडल में साफ था कि इसको Diamond frame chassis पर बनाया गया है। ड्यूल टोन बॉडी कलर, thin contoured seat, स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन और मल्टी-स्पॉट मिश्र धातु विल्ज इसके मैंन फीचर्स हैं। जिस मॉडल को शोकेस किया गया उसमें कन्वेंशनल फॉर्क और मोनो शॉक रियर सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक्स दोनों तरफ दिए गए हैं। हाल ही में इस बाइक की इमेज लीक हुई है जिसमें दिख रहा है कि हीरो ने इसमें कुछ विजुअल बदलाव किए हैं।
इसके साथ ही हीरो इस नई मोटरसाइकल में abs यानी ऐंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम भी दे सकती है Hero Xtreme 200S में 200cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो कि 8,500आरपीएम पर अधिकतम 18.5 bhp की पावर 6,000 rpm पर 17.2 nm का टार्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड के साथ इस बाइक का माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास होने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि Hero Xtreme 200S कि कीमत 1 लाख तक की होने कि उम्मीद है। Hero Xtreme 200S का बाजार में बजाज पल्सर NS 200, KTM DUKE , TVS Apache RTR 4v200 आदि बाइक्स से मुकाबला होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=7Bn369jc-sg