जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गए। दिलचस्प बात यह है कि इन आतंकियों में एक महिला आतंकी भी शामिल थी जिसे मार गिराया गया है।
सेना की ओर से एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनंतनाग जिले में कोकेरनाग के लारनू इलाके में आतंकवाद रोधी अभियान में अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक मुठभेड़ चल रही थी। मृतक आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक 3 से 4 आतंकियों के जंगल में छिपे होने की खबर है। पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।
इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर के बडगाम और पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बडगाम में दो आतंकियों को मार गिराया था। वहीं उत्तरी कश्मीर के सोपोर कस्बे में बीते शनिवार को आतंकियों के लगाए गए एक आइईडी में हुए विस्फोट में गश्त कर रहे चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।