देश की तीसरे नंबर की दोपहिया वाहन कंपनी ने अपनी TVS Victor बाइक को नए लुक और फीचर्स के साथ लांच किया है। यह दो नए शेड- ब्लू और सिल्वर में उपलब्ध है। इसके अलावा अब टीवीएस विक्टर प्रीमियम एडिशन में डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। यह बाइक ब्लैक कलर और येलो ग्राफिक्स या रेड कलर और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ भी उपलब्ध है।
TVS Victor बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी के मुताबिक टीवीएस विक्टर 72 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है जो अपने सेगमेंट में बेस्ट है। इसमें पहले जैसा ही 109 सीसी, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 9 बीएचपी की पावर और 9.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला होंडा ड्रीम और हीरो पैशन प्रो जैसी बाइक से होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=NrHZlpP-u2c