कम्प्यूटर में Virus आना किसी बुरे सपने जैसा है। Virus एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अपने आप ही कम्प्यूटर में काम करने लगता है और इसे संक्रमित कर देता है। कम्प्यूटर Virus की मदद से हैकर आपके कम्प्यूटर से जानकारी चुरा लेते हैं। आज हम यहां पांच सबसे खतरनाक Virus के बारे में बता रहे हैं जो ऑफिसेस के साथ पूरे कम्प्यूटर सिस्टम को क्रैश कर सकते हैं।
Conficker Virus
इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी। इसका प्रसार माध्यम सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं। यह विंडोज पर चलने वाले कम्प्यूटर को प्रभावित करता है। इस वायरस की मदद से हैकर आपकी वित्तीय आंकड़े और सूचनाओं को चुराते हैं।
My Doom Virus
इसकी शुरुआत साल 2004 में हुई थी। ये ईमेल के माध्यम से आपके कम्प्यूटर पर हमला करते हैं। यह वायरस ‘mail transaction Failed’ के मैसेज के साथ आता है। यह वायरस मेल बॉक्स के एड्रेस बुक में ट्रांसफर होकर डाटा को समाप्त कर देता है।
Leap Virus
इसकी शुरुआत साल 2006 में हुई थी। इसके प्रसार का माध्यम संदेश होते हैं। इसने सबसे पहले एप्पल के मैकबुक पर हमला किया था। इस वायरस से प्रभावित सिस्टम काफी धीमा हो जाता है।
Mebroot Virus
इसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी, इसके प्रसार होने का माध्यम वेबसाइट्स हैं। यह कम्प्यूटर वायरस जैसे ही सिस्टम में प्रवेश करता है तो पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में कर लेता है और कुछ ही सेकेंड्स में खुद कॉपी होकर हजारों फाइलें बना देता है।
Storm Worm Virus
इस कम्प्यूटर वायरस की शुरुआत साल 2006 में हुई थी। यह हायपरलिंक के माध्यम से चलता है। ये आपके मेल पर आने वाले लिंक पर क्लिक करते ही फोन में इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद हैकर्स सिस्टम को आसानी से हैक कर लेते हैं और स्पैम भेज सकते हैं।