हीरो मोटर कॉर्प जल्द ही भारत में अपनी दमदार बाइक Hero Hastur को बाजार में उतारने की तैयारी में है, हीरो ने 2014 में, ऑटो एक्सपो के12th edition में, इस 600 सीसी की बाइक के concept version का खुलासा किया था। Hero Hastur हीरो मोटर कॉर्प और उसके us पार्टनर Erik Buell Racing द्वारा बनाया गया है। बाइक में 620cc का CSI cylinder वाला four stroke, liquid-cooled and parallel-twin engine मोजूद है, जो 9600 rpm पर 78bhp की पॉवर, और 7750rpm पर 72 nm का टॉर्क जनरेट करने में सकसम है।
बाइक, दो projector head lamps cluster , 15 लीटर क्षमता वाला मजबूत टैंक, handlebars mounted bar end mirrors, velvet finishedSeats, जैसी खूबियों से भी लेस है। हीरो की इस बाइक की मार्च 2018 तक लांच होने की संभावना जताई जा रही है और इसकी कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपए हो सकती है। वही इस बाइक का मुकाबला Kawasaki ER-6n, Triumph Street Triple और Honda CB500F से होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=D6Kg4ADh-Vs