बजाज जल्द ला रहा है, युवाओं को आकर्षित करने वाली पल्सर वहान निर्माता कम्पनी बजाज जल्द ही अपनी RS 400 बाइक बाजार में उतरने वाली है, जो युवाओं को खासतौर से आकर्षित कर सकती है ।आपको बता की बजाज ने एक नया इंजन विकसित किया है। बजाज पल्सर आरएस 400 में 373.3cc, Triple spark 4-valve DTS-i, closed fuel injection, liquid cooled इंजन है,
जो 35 bhp की पावर 35nm का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज पल्सर आरएस 400 को लेकर कंपनी का दावा है की, ये 25-30 kmpl की माइलेज और 160 kmph की रफ़्तार पर भाग सकती है। वही बाइक की लुक की बात करे तो, sport telescopic forks फ्रंट में और monoshock पीछे होने की उम्मीद की जा रही है । साथ ही बाइक में 320mm disc ब्रेक आगे और 230mm disc ब्रेक पीछे दिए जायेंगे, वही कंपनी Dual-channel ABS को लांच के दोरान ऑफर कर सकती है। बजाज की क्रूजर RS 400 की कीमत 1.75 लाख से 2 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
https://www.youtube.com/watch?v=KHmkzc_hKHI