इस समय ऑटो इंडस्ट्री में कारों और मोटरसाइकिलो ने धमाल कर रखा हैं। हर ऑटो कंपनी अपने अपग्रेट फिचर्स के साथ वाहनों को लांच करने की तैयारी में लगी है। वाहन जगत में सर्वाधिक वाहनो की लांचिंग ऑटो एक्सपो इवेंटस में होती हैं, इसी तर्ज पर यूएम मोटरसाइकल्स भी ऑटो एक्सपो 2018 में विश्वो की पहली इलैक्ट्रिक गियर वाली क्रूजर बाइक को उतारने की तैयारी कर रही हैं। कंपनी ने अभी तक इस बाइक से जूडी कोई भी जानकारी साझा नही की हैं।
यूएम मोटरसाइकल्स के द्वारा पेश की जाने वाली इस बाइक का नाम अभी तक सामने नही आया है मगर इस बाइक की टक्क र भारत में अवेंजर क्रूज 220 बाइक से होगी। इन दोनो बाइक्स को लेकर बाजार का माहौल गर्म हैं वही ऑटो एक्स पो 2018 में अडवेंचर बाइक को भी लांच करने की तैयारियां हो चुकी हैं। सूत्रो की मुताबिक ये अडवेंचर बाइक के इंजन की क्षमता 350 से 400सीसी तक होगी।
ऑटो वर्ल्डक में सैकडो बाइक इस समय एक दूसरे को कडी टक्केर दे रही हैं मगर ऑटो एक्सरपो के जरीयें एंट्री करने वाली इन बाइक्सस का मुकाबला Renegade Commando, Renegade Sports S, और Renegade Commando Classic जैसी शानदार बाइक्सn से होने की संभावना हैं।