बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट 2018 नवंबर से आगे बड़ा दी है। पहले इस साल के आखिर में यानी कि 23 नवंबर को रिलीज होनी वाली थी। इसी बीच करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ फिल्म को रिलीज करने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद ऋतिक ने अपनी फिल्म की तारीख 25 जनवरी 2019 कर दी। लेकिन बता दें, अब वहां भी ऋतिक रोशन से क्लैश करने इमरान हासमी पहुंच चुके हैं।
वहीं इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ भी 25 जनवरी 2019 में रिलीज होने वाली है। फिल्म भारत की शैक्षणिक व्यवस्था की कमियों को उजागर करती कहानी है। फिल्म का निर्देशन शौमिल सेन कर रहे हैं।
खास बात है कि ऋतिक रोशन की सुपर 30 भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी बॉयोपिक ही है। और इमराश हाशमी की चीट इंडिया भी शिक्षा की कहानी ही कहती है। लिहाजा, यह भिड़ंत काफी दिलचस्प होने वाला है।ऐसे में दर्शकों को ऋतिक और इमरान की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।