टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है और अब उनकी टीम में स्थाई जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे है। जिसके बाद उन्हे काफी आलोचाना का सामना भी करना पड़ रहा है। महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें 6 के 6 वनडे मैचों में भारतीय टीम में जगह मिली, लेकिन उनकी तरफ से कुछ खास प्रर्दशन देखने को नही मिला। धोनी ने पूरी सीरिज में महज 16 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया, जो टी-20 के लिहाज से बेहद ही खराब प्रर्दशन।
धोनी की मौजूदा फॉर्म और उनकी उम्र को देखकर क्रिकेट के फैन्स यही बोल रहे है कि धोनी को अब संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि इनकी उम्र भी बहुत ज्यादा हो चुकी है और साथ ही ज्यादा कुछ कर भी नहीं पा रहे है, और धोनी की जगह अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए।
धोनी ने आखिरी 10 टी20 मैचों में महज 139 रन ही बनाए है। अब देखना यह होगा कि क्या धोनी आगे आने वाले मैचों में कुछ कमाल कर पाते है या नहीं। धोनी की जगह कुछ ऐसे खिलाडियो को मौका दिया जा सकता है जिनका प्रर्दशन मौजूदा समय में काफी अच्छा है
संजू सैमसन ने अभी तक एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में अभी तक कुल 66 मैच खेले है, जिसमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है और अभी तक 7 फिफ्टी और 1 शतक भी लगा चुके है। ऋषभ पंत के कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने अभी तक 2 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले है, जिसमें 43 रन बनाये है वहीं इनके आईपीएल पर नजर डालें तो आईपीएल में भी अच्छा क्रिकेट खेला है।