टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा ने कुछ दिन पहले सीक्रेट वेडिंग कर सभी फैंस को हैरान कर दिया था। उनकी गुपचुप शादी की तस्वीरें एकदम से सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर वायरल होने लगीं लेकिन गौरव से हर कोई एक कॉमन सवाल कर रहा है, और वो ये है कि क्यों उन्होंने सबसे छुपाकर शादी की?
एक इंटरव्यू में गौरव ने इस सवाल का जवाब दिया। गौरव ने खुलासा किया कि उन्होंने हितिशा को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखने के लिए ऐसा किया। गौरव चोपड़ा ने कहा, हितिशा बहुत ही शानदार इंसान हैं। वह हर चीज को काफी ग्रेस के साथ हैंडल करती हैं। मुझे नहीं पता कैसे शादी की फोटोज लीक हो गईं। यह सब हितिशा के लिए नया है और इसीलिए मैं उन्हें प्रोटेक्ट कर रहा था।
बता दें, हाल ही में जब उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड नारायणी शास्त्री से गौरव की शादी पर सवाल किया गया तो नारायणी ने कहा था कि शादी सीक्रेट जरूर थी लेकिन मुझे इसके बारे में पता था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नारायणी और गौरव ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था।
https://www.youtube.com/watch?v=R0Y_fJIa7Xk