रन मशीन माने जाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भले ही आईसीसी की रैंकिंग्स में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हों लेकिन हाल ही में आए एक नए इंडेक्स में कोहली को टॉप-10 में भी जगह नहीं मिली है। दरअसल फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने पहली बार टी20 प्लेयर परफॉर्मेंस इंडेक्स जारी की है जिसमें टोप 10 क्रिकेटर्स में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है।
दरअसल, यहां खिलाड़ियों के चुनाव करने का तरीका थोड़ा अलग है। 18 महीने की मेहनत के बाद फिका इस इंडेक्स को तैयार करने में सफल रहा है। इस दौरान बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट, बल्लेबाजी का औसत और टीम द्वारा बनाए गए रनों में उस बल्लेबाज के योगदान को देखा जाता है।
इस लिस्ट में 786 पॉइंट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सबसे ऊपर हैं। वहीं, 679 पॉइंट के साथ विराट कोहली का नाम13 वें स्थान पर है। भारतीय फैंस भले ही इस बात से हैरान हों लेकिन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स असोसिएसन (FICA) द्वारा जारी की गई पहली टी20 प्लेयर परफॉमेंस इंडेक्स में कोहली 13वें नंबर पर मौजूद हैं।