इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की गलती की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अगर उनकी टीम टी20 ट्राई सीरीज में जीत हासिल करती है तो वो पाकिस्तान को पछाड़कर नंबर-1 टी20 टीम बन जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने ट्राई सीरीज जीत ली, लेकिन नंबर-1 नहीं बनी।
जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसके बाद गुरुवार को सफाई दी कि आईसीसी की कैल्कुलेशन में गलती की वजह से ऐसा हुआ है। सीए के मुताबिक आईसीसी की क्लेरिकल एरर के कारण कैल्कुलेशन में गलती थी और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में टॉप पर है। रैकिंग राउंड ऑफ करने पर ऑस्ट्रेलिया के 125.65 प्वॉइंट थे और पाकिस्तान के 125.84 अंक यानी वो पाकिस्तान से 0.19 अंक पीछे है। भारत रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम नंबर-1 बनी हुई है।