जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में एक्टिवा का नया मॉडल Activa 5G पेश किया है। कंपनी ने इस नए स्कूटर को दो नए रंगों और नए फीचर्स से लैस कर पेश किया है। वहीं भारत के स्कूटर सेगमेंट में होंडा को टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी जैसे ब्रैंड्स से कॉम्पिटीशन मिल रहा है।
यह भारत के सबसे पॉप्युलर एक्टिवा का पांचवां जेनरेशन मॉडल है। इसमें फुल एलईडी हेडलैम्प और पोजिशन लाइट्स दी गई हैं। इसका डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। Honda Activa 5G अब दो नए शेड्स डेजल येलो मेटेलिक और पर्ल स्पार्टन रेड में आएगा। नए ऐक्टिवा 5जी में मेटल कवर भी दिया गया है।
इसके अलावा इसमें फोर इन वन लॉक दिया गया है और मोबाइल फोन रखने के लिए एक अलग से जगह दी गई है। इसमें मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी हैं । बता दें कि इसमें नया सेमी डिजिटल instrument cluster है जिसपर आपको स्कूटर से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी। वहीं इसमें शामिल इको इंडिकेटर राइडर को माइलेज बढ़ाने में मदद करता है।
https://www.youtube.com/watch?v=zBYEKKOGn8s