पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर छाईं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर ने जैसे करोड़ो युवाओं के दिल पर कब्जा कर लिया हो। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद अब उनका हर वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। कई वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया का अब होली का एक वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल प्रिया ने खुद इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में प्रिया होली के रंग में नजर आ रही हैं और इस बार उनके साथ उनके पार्टनर रोशन अब्दुल रऊफ भी नजर आ रहे हैं इस वीडियो में फिल्म ‘उरु अदार लव’ के अन्य एक्टर्स भी नजर आए।
प्रिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,’ऐसी होली पहले कभी नहीं मनाईं। आपको बता दें प्रिया प्रकाश वारियर फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (शानदार प्रेम कहानी) में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा बनी हैं। इसी फिल्म के गाने ‘मनि मनिक्य मलाराया पूवी’ में आंख मारते हुए और किस करते हुए वीडियो वैलेंटाइन डे के दिन से वायरल हो रहे हैं। Priya Prakash की यह फिल्म स्कूली दिनों के प्यार पर आधारित है।
https://www.instagram.com/p/Bf0_Ieoj8Qd/?utm_source=ig_embed