श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इन दिनों शूटिंग ऋषिकेश में हो रही है, श्रद्धा कपूर शूटिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर डालती ही रहती हैं। हाल ही में उनके एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ऋषिकेश में स्कूटी पर नजर आ रही हैं, और उन्होंने अपना चेहरा काले कपड़े से ढक रखा है। स्कूटी पर जा रही हैं श्रद्धा कपूर स्कूटर अपने माता-पिता के साथ बैठी नन्ही बच्ची के गालों को छूती हुई निकल जाती हैं।
ये वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है। फिल्म को श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। श्रीनारायण सिंह ने ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ डायरेक्ट की थी और अक्षय कुमार की ये फिल्म सुपरहिट रही थी। एक बार फिर वे नए विषय के साथ दस्तक दे रहे हैं, औऱ इस बार समस्या बिजली चोरी की है।
https://www.youtube.com/watch?v=k3pYrLje8LM