IPL सीजन-11, 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस बार भी IPL की ओपनिंग सेरेमनी को बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स धमाकेदार बनाने वाले हैं। इस इवेंट पर परफॉर्म करने के लिए एक्टर वरुण धवन ने तो तैयारी भी शुरू कर दी है। हाल ही में वरुण ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह IPL में अपनी परफॉर्मेंस के लिए ट्रेनिंग की शुरुआत करते नजर आ रहे हैं
इस वीडियो में वरुण कह रहे हैं कि इस सेरेमनी में वह स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्म करने जा रहे हैं। इनदिनों वरुण अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा की शूटिंग से ब्रेक लेकर IPL की तैयारी में जुटे हैं। वरुण के अलावा इस क्रिकेट इवेंट पर रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस और कई सितारे परफॉर्म करते नजर आएंगे। ये सभी स्टार्स अपने हिट नंबर्स पर एक-एककर डांस परफॉर्म करेंगे। 45 मिनट के डांस सीक्वेंस के साथ IPL सीजन-11 का आगाज होगा।