Viral Video: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है इसके साथ ही तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे मौसम में लोग पीना पसंद करते हैं। ठंडा पानी पीना मन को शांति मिलती है और आज के समय में ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बहुत से लोग उसका पानी पीना पसंद नहीं करते। इसके साथ ही यह सेहत के लिए हानिकारक भी माना जाता है। इसके अलावा लोग मटके का पानी पीना पसंद करते हैं।
फ्रिज की तरह ठंडा-
इसके अलावा मटके के पानी को ठंडा कैसे रखा जाए, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने हो रहा है। इसकी ट्रिक इस वीडियो में बताई जा रही है, कि कैसे आप मटके के पानी को बिल्कुल फ्रिज की तरह ठंडा कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रिया गुप्ता के नाम से इस वीडियो को शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
ठंडा रखने का उपाय-
जिसमें मटके को साफ करते हुए उसमें रखे पानी को ठंडा रखने का उपाय बताया गया है। फिर मटके को ऊपर तक भरने के बाद उसमें नमक डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। इसके बाद नमक वाले पानी को गिराकर दोबारा इसमें पानी से भीगे हुए बालू के ऊपर रखें। इसके साथ ही महिला ने स्पेशल टिप बताते हुए पानी में फिटकरी घूमने की भी बात की। जिससे सोशल मीडिया पर लोग काफी हैरान हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: प्रिंसिपल ने की टीचर की पिटाई, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने बहुत के कमेंट-
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने बहुत से कमेंट किए हैं, कुछ लोगों का कहना है कि मटके में पोर्स होते हैं इसलिए वह पानी ठंडा रहता है, अगर इसे बंद कर दिया जाएगा तो पानी ठंडा नहीं होगा, एक अन्य यूज़र ने कहा कि यह करने के बाद मटके को प्यार के साथ बोले की पानी ठंडा हो जाए और वह ठंडा रहेगा।वहीं कुछ लोग महिला से अलग-अलग तरह के सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: दस साल के बच्चे ने पिता की मौत के बाद संभालता घर, ठेले पर बेचता है एग रोल