कठुआ और उन्नाव रेप केस को देश अभी भूला भी नहीं पा रहा है कि गुजरात के सूरत से 11 साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या की घटना सामने आई है। बच्ची के शरीर पर 86 चोटों के निशान पाए गए हैं। बच्ची का शव एक सोसायटी के पीछे क्रिकेट ग्राउंड से बरामद हुआ है। अभी बच्ची के माता-पिता का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बच्ची की पहचान के लिए 1200 पोस्टर शहर भर में चिपकवाए हैं और बताने वाले के लिए 20,000 रुपये के ईनाम की घोषणा की है। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने बताया कि ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। पुलिस जल्द ही बच्ची की पहचान और आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। वहीं इस घटना पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आक्रोश व्यक्त किया है।
1200 posters have been posted across Surat for identification of girl. Have announced reward of Rs 20,000 for anyone providing information about the victim or her family. Case has been handed over to crime branch: Satish Sharma, Police Commissioner on Surat rape and murder case pic.twitter.com/ILvOa8Fe0m
— ANI (@ANI) April 15, 2018
सानिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “सीरियसली? मतलब इन लोगों को परेशानी क्या है? इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है और बंद करो अभी। जो हमारे बच्चों के साथ ऐसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं ऐसे जानवरों को फांसी पर लटका दो।” बता दें कि इससे पहले कठुआ गैंगरेप को लेकर सानिया मिर्जा ने लिखा था, “क्या ये वही देश है जिसके लिए हम जाने जाते हैं, और जाने जाना चाहते हैं? अगर हम उस 8 साल की बच्ची के लिए खड़े नहीं हो सकते, तो हमें और किसी भी चीज के लिए खड़े होने का हक नहीं है। इंसानियत के लिए भी नहीं।”
Seriously???? Like wtf is wrong with these ppl ?? This needs to be ADDRESSED and stopped NOW!!! Hang these animals who are doing this to our children.. #SaveOurChildren #please https://t.co/WMJmgturAC
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 15, 2018
वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ रेप, हत्या और पॉक्सो आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस के हाथों कोई खास सुराग नहीं लग पाया है। लेकिन पुलिस केस की छानबीन कर रही है। पुलिस ने आश्वासन ने दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस को बच्ची का शव छह अप्रैल को मिला था।