ब्रिटेन की मोटरसाइकल कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकल ने भारत में पिछले साल दस्तक दी थी और अब कंपनी जल्द ही अपनी बाइक कमांडो 961 लॉन्च करने वाली है। इस बाइक के लॉन्च से कुछ महीनों पहले कंपनी ने कायनेटिक ग्रुप के साथ साझेदारी करके भारत में इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इस बाइक को बुक करने के लिए आपको 2 लाख रुपए टोकन अमाउंट देना होगा। जब भारत में नॉर्टन कमांडो 961 लॉन्च होगी तब इसकी एक्सशोरूम कीमत 23.40 लाख रुपए होने का अनुमान है।
इस बाइक को दो वेरिएंट्स – स्पोर्ट और कैफे रेसर में उपलब्ध कराया गया है। नॉर्टन कमांडो 961 में 961cc का एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 270-डिग्री क्रैंक वाला है जो 79 bhp पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक में लगे इंजन के साथ नए डाइ-कास्ट कवर, हैड दिया गया है। नॉर्टन ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
नॉर्टन कमांडो 961 के अगले हिस्से में ओहलिन यूएसडी सस्पेंशन (Ohlins USD forks) के साथ पिछले हिस्से में ट्विन ओहलिन शॉक (twin Ohlins shocks )अबज़ॉर्वर लगाए गए हैं। उम्मीद है कि इस बाइक की डिलिवरी जून 2018 से शुरू होगी
https://www.youtube.com/watch?v=IxH95oRyjdQ