भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उस समय परेशानी में घिरते नजर आए, जब पंजाब की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने उनसे पूछा कि टीम 158 रनों का पीछा क्यों नहीं कर पाई। उनकी क्या रणनीति थी? बता दें कि आईपीएल 2018 राजस्थान ने पंजाब को 158 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन लोकेश राहुल और क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों से सजी उनकी टीम इसे बनाने में नाकाम रही। खबरों की माने तो इस मुद्दे पर सहवाग और प्रीति की बीच में तल्ख बातचीत हुई। सहवाग पहले शख्स नहीं हैं, जिनसे प्रीति जिंटा की नाराजगी की खबर आई हैं। 2016 में संजय बांगर के साथ भी ऐसा हो चुका है।
खबरों की माने तो प्रीति जिंटा इस बात से काफी परेशान थीं कि पिछले चार मैचों में से टीम 3 मैच हार चुकी है, लेकिन सहवाग और प्रीति के बीच तल्ख संवादों के गवाहों का मानना है कि प्रीति ने गलत आदमी को चुन लिया है। ऐसा भी नहीं है कि पंजाब के कोचिंग स्टाफ को पहली बार प्रीति की डांट सुननी पड़ी हो। 2016 में कोच संजय बांगर को प्रीति जिंटा ने बाहर निकालने की धमकी दे दी थी। हालांकि, बाद में इस बात का खंडन करते हुए टीम की तरफ से कहा गया था कि यह मीडिया ने इस गलत ढंग से पेश किया है।
 
					 
							 
			 
                                 
                             