सुपरस्टार रजनीकांत की काला फिल्म 7 जून की सुबह 4 बजे बड़ी धूम-धाम के साथ रिलीज हुई थी । रजनीकांत की फिल्म काला के लिए जिस तरह का क्रेज दिख रहा था, वह आंकड़ों में नहीं बदल पाया। फिल्म का कारोबार कुछ राज्यों में औसत से भी कम रहा है। कर्नाटक में फिल्म का विरोध होने और ज्यादातर जगह रिलीज न होने का असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा जा रहा है।
काला ने पहले दिन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सिर्फ 6.5 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। जो कि औसत से भी कम है। इन दोनों ही राज्यों में रजनीकांत स्टारर फिल्में तगड़ा बिजनेस कर चुकी हैं। हालांकि, फिल्म को चेन्नई में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन फिल्म ने 1.78 करोड़ की कमाई की है। तमिलनाडु में लगभग सभी बड़े थिएटर्स में फिल्म प्रदशिर्त हुई। जबकि कर्नाटक में 160 में से सिर्फ दो दर्जन सिनेमाघरों में फिल्म चली।
विदेश की बात करें तो फिल्म सऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वंडरबार फिल्म्स ने ट्वीट करके लिखा- विशालकाय.. काला सऊदी अरब में रिलीज होने पहली भारतीय फिल्म बन गई है। बता दे कि साल 1980 के बाद से सऊदी में सिनेमाघरों पर बैन था। यह बैन अप्रैल में हटाया गया और अमेरिकन फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ 35 साल बाद यहां रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी थी।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।