हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक शराबी पिता ने नशे में अपने ही तीन साल के बेटे को ऑटो-रिक्शा पर फेंक कर मारा। इसे देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। पहले उसने अपनी पत्नी से झगड़ा किया उसके बाद बेटे को पटक-पटकर मारा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नाबालिग लड़कों ने 4 साल की बच्ची के साथ किया गैंगरेप, लड़कें पुलिस की गिरफ्त में
#WATCH Man in an inebriated state bangs his 3-yr-old son against an auto-rickshaw following a quarrel with his wife. Child handed over to Child Welfare Committee. Case registered under Sec 324 of IPC & Sec 75 of the Juvenile Justice Act; Accused absconding (9.07.18) #Hyderabad pic.twitter.com/8YWjfrEdjN
— ANI (@ANI) July 10, 2018
इस वीड़ियो में देखा जा सकता है कि वह पहले अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा है। झगड़ा करते-करते वह इतना गुस्से में आ जाता है कि पहले अपने तीन साल के बेटे का ऑटो-रिक्शा पर जोर से पटकर कर मारा। वह यही नहीं रुका इसके बाद उसने अपने मासूम बेटे को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद वहां पर मौजूद कई लोगों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। इस घटना का किसी ने अपने फोन से वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
समंदर में नहाने गए 4 नाबालिग डूबे एक का शव मिला, 3 की तलाश जारी