रेप जैसी दिल दहला देनी वाली घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। रोंगटे खड़े कर देनी वाली यह रेप की वारदात इस बार चेन्नई से सामने आई है। चेन्नई में एक नाबालिग के साथ सिक्यूरिटी गार्ड, लिफ्ट ऑपरेटर के साथ मिलकर 18 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगा है। पुलिस ने केस दर्ज कर सबको हिरासत में ले लिया है।
18 men held for allegedly sexually harassing an 11-year-old girl for over a period of 7 months in Chennai. The accused involve security men, lift operator & water suppliers in the apartment where the minor girl stays. Police investigation underway pic.twitter.com/DcJIUhwDCG
— ANI (@ANI) July 17, 2018
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यानी आज चेन्नई पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इन 18 लोगों 11 साल की नाबालिग को बंदी बनाकर उसके लगभग साथ 7 महीनों तक लगातार गैंगरेप किया। पीड़ित के परिवार के आरोप के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
BSP ने राहुल गांधी के खून को बताया विदेशी
पीड़ित मासूम बच्ची बहुत डरी हुई है। परिवार वालों का कहना है कि बच्ची डर के चलते ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहीं है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि देशभर में नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़ने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के मंदसौर व सतना में मासूम के साथ रेप करने की घटना ने देश को झकझोर दिया।
सिरफिरे आशिक ने लड़की को फ्लैट में कैद किया, फिल्म में काम दिलाने के बहाने ले गया था मुंबई