
फर्जी खबरों की शेयरिंग रोजाना सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही, जिसको लेकर Micro Blogging Site Twitter ने बड़ा कदम उठाया है। ट्विटर ने अपनी नई पॉलिसी शेयर करते हुए ट्वीट करने, लाइक करने और फॉलो करने की सीमा तय करने की जानकारी दी है।
नई पॉलिसी की जानकारी ट्विटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। नई पॉलिसी को जारी करने के साथ ट्विटर का कहना है कि इससे अभिनेताओं और सेलिब्रिटी के फॉलोअर्स को रातों-रात बढ़ाने और उनकी छवी को खराब करने वाले ट्वीट को रोकने में मदद मिलेगी।
वाहन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, GST प्रतिशत में कटौती…
ट्विटर की क्या है नई पॉलिसी और कब से होगी लागू?
ट्विटर की नई पॉलिसी लागू होने के बाद लाइक्स, फॉलो, ट्वीट करने, रीट्वीट करने, और डायरेक्ट मैसेज करने की एक सीमा तय होगी। इसमें 3 घंटे में सिर्फ 300 ट्वीट और रीट्वीट किए जा सकेंगे, साथ ही 24 घंटे में आप सिर्फ 1000 ट्वीट को लाइक कर सकेंगे और 1000 लोगों को फॉलो कर सकेंगे। नई पॉलिसी लागू होने के बाद 24 घंटे में आप 15,000 लोगों को डायरेक्ट मैसेज भेज पाएंगे। ट्विटर की नई पॉलिसी 10 सितंबर 2018 से लागू हो रही है।
ऐसे बचाए Smartphone का Internet Data