
बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने काफी लंबे समय के बाद फिल्म ‘रेस 3’ के साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी की है। इस फिल्म में अपने किरदार के साथ-साथ उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। रेस 3 में बॉबी देओल काफी एक्शन करते दिखाई दिए। उनकी इस अच्छी बॉडी ने उनके फैंस को काफी इंप्रेस किया है। बॉबी देओल ने हाल में ही अपनी बॉडी को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने ने इस बयान में यह दावा किया था कि अगर वह 20 साल की उम्र में ट्रेनिंग लेते तो आज उनकी बॉडी बॉलीवुड में सबसे अच्छी होती।
रेस 3 फिल्म में बॉबी देओल को देखकर यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उनकी उम्र कितनी है। उनकी उम्र 49 साल है। ‘रेस 3′ में बॉबी देओल ने सलमान खान के साथ शर्टलेस लुक भी देखने को मिला है। जिसमें उनके एब्स और मसल्स दोनों गजब के नजर आ रहे हैं। ऐसे में हाल ही में मिड डे को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने अपनी बॉडी को लेकर खुलकर बातें की हैं। रेस-3’ में किए गए ट्रांसफॉरमेशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरी बॉडी किसी भी एक्सरसाइज को बहुत जल्दी अडैप्ट कर लेती है जिसका असर फिल्म में भी नजर आया है। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी का असर है कि मुझे ‘रेस-3’ के लिए अपनी बॉडी बनाने में सिर्फ चार महीने ही लगे।
Biopic फिल्म में “secrets”, नहीं खुलेंगी Sanjay Dutt की ये सब Controversy
