रेलवे बोर्ड ने RRB Group C Exam का एक प्रश्न पत्र जारी कर यह बताया है कि RRB Group C Exam कैसा होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड 9 अगस्त से ग्रुप सी भर्ती की परीक्षा कराने की तैयारी में है। रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन के पदों पर 26,502 भर्तियां होनी हैं। 25 जुलाई यानी बीते कल को रेलवे ने नोटिस जारी कर एग्जाम पैटर्न भी जारी कर दिया था। इस नोटिस में बताया गया है कि Group C के पेपर के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा और इसमें 75 प्रश्न होगे। इसमें 20 प्रश्न मैथ्स, 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, 20 प्रश्न जनरल साइंस और 10 प्रश्न जनरल अवेयरनेस व करंट अफेयर से पूछे जाएंगे।
रेलवे ने नोटिस में इस बात का भी खुलासा किया है कि ‘सेक्शन वाइज प्रश्नों का वितरण’ महज एक निर्देशात्मक के तौर पर है, वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ फेरबदल हो सकते हैं। वैसे रेलवे द्वारा जारी ग्रुप सी भर्ती (असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन) के नोटिफिकेशन में भी एग्जाम पैटर्न की जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। ये परीक्षा एएलपी और टेक्नीशियन दोनों पदों के लिए कॉमन होगी।
एएलपी और टेक्नीशियन पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन किया है उन्हें सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।