दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मोतीनगर में एक कार में तोडफोड करने और जमकर उतपात मचाने वाले कांवड़ियों में से एक कांवडिया को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पकडे गए आरोपी के खिलाफ आस-पास के इलाके में चोरी के कईं मामले दर्ज हैं। यह घटना बीते सात अगस्त की है जब कांवड़ियों के एक टोले ने कार सवार महिला और पुरुष से बहस होने पर उनकी कार को चकनाचूर कर दिया था और सडक पर उसे उलटा पलटा दिया था।
The Delhi Police arrested a person in connection with the vandalisation of a vehicle by a group of 'Kanwariyas' in Moti Nagar recently
Read @ANI | https://t.co/hR9kH6kSGr pic.twitter.com/GVjYGeRk5q
— ANI Digital (@ani_digital) August 9, 2018
महिला और पुरुष तो किसी तरह गुस्साए कांवड़ियों से जान बचाकर भाग आए थे लेकिन कांवड़ियों ने उनकी कार में जमकर तोडफोड की और सडक पर जमकर उपद्रव मचाया। कांवड़िया इस दौरान “जय भोले की” के नारे भी लगा रहे थे। कांवड़ियों का पक्ष है कि जिस कार में तोड़-फोड़ की गई, उसने एक कांवड़िया को टक्कर मार दी थी और उसका जल गिर गया था। इसके बाद कांवड़िया हॉकी और डंडे लेकर कार पर टूट पड़े थे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने हुए थे। पूरी घटना में राहत कि बात यह थी कि कार में सवार महिला और उसका मित्र पहले ही कार को छोड़ घटनास्थल से जा चुके थे।
कांवड़िया, शबे बरात और जिग्नेश के आंदोलन और पुणे हिंसा में दोहरे रवैया से पत्रकारिता पर सवाल!