सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये पार कर गई। अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण देश भर में पेट्रोल की कीमत अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गई है। तेल कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹ 82.72 और डीजल की 74.02 पहुँच गई है।
मुंबई में, पेट्रोल की कीमत पहली बार 90 रुपये पार हो गई है। इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) आउटलेट में अब पेट्रोल 90.08 रुपये है, जबकि इसकी कीमत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) आउटलेट्स में 90.17 और भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) स्टेशनों पर 90.14 है।
भारत कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है। बढ़ती अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें और भारत में तेल की बढती मांग की वजह से कीमतो में वृद्धि हो रही हैं। भारतीय रुपये में भी डॉलर के मुकाबले 5-6 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके परिणाम स्वरूप कच्चा तेल महंगा आयात हो रहा है।
बिग बॉस 12: अखाड़े में उतरी खान बहनें और दीपिका-सृष्टि, देखिये कौन जीता