भारत के कुछ मीडिया वाले बडे महान हैं इसलिए आपको डराने में लगे हैं कि अगले 48 घंटे में इंटरनेट बंद होने वाला है और आप इंटरनेट पर जल्दी से अपना सारा काम निपटा लें ताकि बाद में फिर क्या पता मौका न मिले। आपको इस तरह की खबरों से डरने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा।
दरअसल खबर ये थी कि कुछ इंटरनेट यूजरों को कनेक्टीविटी की दिक्कत झेलनी पड सकती है वो भी गुरुवार को जो जा चुका है। आज का शुक्रवार भी लगभग जा सा चुका है। दिक्कत इसलिए झेलनी पड सकती है क्योंकि मेन डोमेन सर्वर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा। रसियन टुडे में ये खबर छपी थी, पर सीधी सीधी। मिर्च मसाला तो हमारे वालों ने लगाया।
जीटीबी केस: दिल्ली सबकी है, यहां इलाज भी सबका हो
इंटरनेट कोरपोरेशन ऑफ असांइनड नेमस एंड नंबरस(ICANN) जो कि इंटरनेट पर डोमेन नेम की रजिस्ट्री और आईपी एड्रेस को मेंटेन करती है वो क्रिप्टोग्राफिक की चाबी(KEY) को बदल रही है। जिससे इंटरनेट एड्रेस बुक और डोमेन नेम सिस्टम(DNS) को ओर अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।
कोम्यूनिकेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी(CRA) के अनुसार ये कुछ जरुरी कदम होते हैं ज डीएनएस की सुरक्षा के लिहाज से उठाए जाते हैं। जिससे कुछ ही इंटरनेट के यूजरों को दिक्कत हो सकती है जिनके इंटरनेट प्रोवाईडर इस बदलाव के लिए तैयार नहीं होंगे। इस बदलाव के प्रभाव को उचित सिस्टम सिक्योरिटी एक्सटेंशन से खत्म किया जा सकता है। तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। सभी नेट प्रदाता कंपनीयां ये कदम उठाने में सक्षम हैं।
रसिया टुडे को मोबाईल रिसर्च ग्रुप के विश्लेषक एलडर मुरटाजिन ने बताया कि 48 घंटे में कुछ इंटरनेट यूजरों को ही दिक्कत का सामना करना पड सकता है। वो भी पूरे इंटरनेट पर नहीं कुछ ही पेजों पर साथ ही नेट की स्पीड कुछ कम हो सकती है। इंटरनेट पूरी तरह बंद हो जाएगा ऐसा कुछ नहीं है।
मिलिए दिल्ली में बैरिकेट्स पर ट्रैक्टर चढाने वाले किसान देवेंद्र पंवार से