हरियाणा के रेवाडी जिले में पडने वाले गांव बुरियावास के किसान खेती में पानी का प्रयोग बेहद कम करते हैं जिससे पानी की बचत हो रही है और कम समय में फसल की पैदावार अधिक हो रही है। सिर्फ इसी गांव में ही नहीं आसपास के सारे क्षेत्रों में खेती में फव्वारा विधी का प्रयोग कर कम पानी का प्रयोग किया जा रहा है।
क्यों घाटे में जा रहा है किसान, क्या कर्जमाफी से दूर हो जाएगी किसानों की समस्या?