लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करने से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को काफी बड़ी राहत दी है। बता दे कि सरकार ने जनता को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को घटाकर काफी बड़ी राहत दी है। दरअसल, घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत गुरुवार को 1.46 रुपये सस्ती हो गई है, जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये घटा है।
खबरों के अनुसार, सरकारी पेट्रोलियम ईंधन वितरण कंपनियों ने रसोईं गैस सिलेंडर के दाम में एक महीने में लगातार तीसरी बार कमी की है। देश की सबसे बड़ी रसोई गैस कंपनी इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की मध्यरात्रि से दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी, जो अभी 494.99 रुपये है।
आज से बदला टीवी देखने का नियम, ऐसे चुने अपने पसंदीदा चैनल्स
इसी तरह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी 30 रुपये घटकर अब 659 रुपये प्रति सिलेंडर की गई है। एलपीजी के दामों में कमी की अहम वजह इस ईंधन पर टैक्स का भार कम होना है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत घटना और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार की वजह से भी इसकी कीमतों पर असर पड़ा है। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे बढ़कर 71.08 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले रुपये की शुरुआत बेहद मजबूत हुई थी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 26 पैसे मजबूत होकर 70.86 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। वहीं बुधवार को रुपया एक पैसे नरम रहकर 71.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। यहां बता दें कि एलपीजी पर सब्सिडी हर महीने अलग-अलग हो सकती है जो विदेशी मुद्रा विनिमय और इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमतों के औसत के अनुसार तय की जाती है।