सीबीआई डायरेक्टर के पद पर नियुक्त नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने आज यानी सोमवार को अपना पद संभाला है। ऋषि कुमार शुक्ला ने आलोक वर्मा का स्थान लिया है। आलोक वर्मा को 10 जनवरी को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया गया था। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
Delhi: Rishi Kumar Shukla takes charge as the Director of Central Bureau of Investigation (CBI). pic.twitter.com/9cM1gQK2kE
— ANI (@ANI) February 4, 2019
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली चयन समिति की 24 जनवरी और एक फरवरी को हुई दो बैठकों के बाद ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति हुई है। चयन समिति की दूसरी बैठक के दौरान सीबीआई निदेशक के लिए ऋषि कुमार शुक्ला को चुना गया। इस समिति में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शामिल रहे।
खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी ऋषि कुमार शुक्ला की पहली पोस्टिंग रायपुर में हुई थी। इसके बाद वो दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। वो साल 2009 से 2012 तक खुफिया विभाग के एडीजी रहे और फिर जुलाई 2016 से जनवरी 2019 तक मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं दी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बना दिया गया था।
CBI vs Mamata: केंद्र के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना जारी, सीबीआई ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख