फिल्ममेकर करण जौहर का चैटशो ‘कॉफ़ी विद करण’ हमेशा से काफी सुर्ख़ियों में रहता है। करण इस शो में नए-नए सलेब्स की एंट्री होती ही रहती है। करण के इस शो के अपकमिंग एपिसोड में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की स्टार कास्ट नजर आएगी। टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारा और अनन्या पांडे इस शो पर करण जौहर के साथ गपशप करते दिखाई देंगे। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से तीनों का लुक पिछले साल ही शेयर कर दिया गया था। हालांकि फिल्म का टीजर और ट्रेलर आने में वक्त लग गया।
करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट की है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारा और अनन्या पांडे एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में करण ने लिखा, “द बैच ऑफ़ 2019. पेश है अगले हफ्ते कॉफ़ी सोफे पर अनन्या और तारा छात्रों का नया बैच !!!!
https://twitter.com/karanjohar/status/1094586373766635520
करण के अलावा टाइगर, अनन्या, तारा और पुनीत ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया है। अनन्या ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कॉफी इतनी मजेदार कभी नहीं थी। मेरे लिए तो जैसे एक सपना सच हो गया। शुक्रिया करण जौहर हमें बुलाने के लिए।”
इस एक्ट्रेस ने माइनस 10 डिग्री तापमान में बिकनी पहन करवाया फोटोशूट
