मंगलवार को टेलिकॉम कंपनी HFCL (हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस लिमिटिड) लिमिटिड ने घोषणा करते हुए बताया की उसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) से 80.92 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, हिंदी समाचार एजेंसी के मुताबिक, एक बयान के अनुसार HFCL दिल्ली मेट्रो रेल परियजना के लिए फाइबर ऑप्टिक्स ट्रांसमिशन सिस्टम (FOTS) को स्थापित करने का काम करेगी।
फाइबर ऑप्टिक्स ट्रांसमिशन सिस्टम-
बयान में आगे कहा गया की HFCL दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के Phase-IV के तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर के लिए फाइबर ऑप्टिक्स ट्रांसमिशन सिस्टम (FOTS) का डिज़ाइन, निर्माण कार्य, सप्लाई, स्थापना, परीक्षण (Testing) और कमीशनिंग करेगा। इसके साथ ही बयान में कहा गया की उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 80.92 करोड़ रुपए का ऑर्डर जीता है।
मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड-
HFLC मॉरीशस मेट्रो, ढाका में चल रही मेट्रो रेल परियोजना, कानपूर-आगरा मेट्रो रेल परियोजनाओं के साथ गुजरात मेट्रो परियोजना समेत विश्व स्तर और घरेलू स्तर पर बहुत से रेलवे परियोजनाओं के लिए कम्युनिकेटिंग नेटवर्क लगाने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बना चुकी है। कंपनी का कहना है कि वह भारत में अपनी रेलवे क्षमताओं का विस्तार (expand) करने के लिए अच्छी कंडीशन में हैं।
ये भी पढ़ें- Gratuity and Pension Rule : केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए जारी किया सख्त नियम, जानिए क्या होगा बदलाव
अच्छा अनुभव-
इसके साथ HFCL के पास मेट्रो और मेनलाइन रेलवे के लिए संचार नेटवर्क को एकीकृत (Integration) करने के साथ-साथ लगभग 600 रेलवे स्टेशनों पर वीडियो प्रबंधन (Video Managment) प्रणाली को लागू करने का बहुत अच्छा अनुभव है, HFCL को हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा पलवल और मथुरा सेक्टर के बीच 5G ट्रायल करने के लिए चुना गया था, जो 82 किमी तक फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें-Interoperable Cardless Cash Withdrawal: कार्ड के बिना ATM से निकाल पाएंगे पैसे, जानिए कैसे