आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और शिवसेना पार्टी ने आपस में समझौता कर लिया है। महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों से 25 बीजेपी और 23 से शिवसेना चुनाव लड़ेंगे। बता दे कि गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच सोमवार को मातोश्री में 50 मिनट तक बैठक चली।
दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का ऐलान अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे बीच विचारों का मदभेद रहा है लेकिन हम विचारधारा के दृष्टिकोण से एक दूसरे से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय मनें जब कुछ लोग इकट्ठा होकर राष्ट्रवाद पर भरोसा करने वालों को निशाना बना रहे हैं, तो राष्ट्रवाद में भरोसा रखने वाले दलों की जिम्मेदारी बन जाती है वे भी एक हों। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन तय हो गया है, जिसमें शिवसेना 23 सीटों पर और बीजेपी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis: Shiv Sena will fight on 23 seats and BJP will fight on 25 seats in the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/aZnl5melXn
— ANI (@ANI) February 18, 2019
इसके अलावा, उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे भाजपा से गठबंधन करके लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ लड़ेंगे। साथ ही, कहा कि पुलवामा में जो हमला हुआ है। उसमें हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। भारत सरकार और देश कमजोर नहीं हैं, यह दुनिया को पता चलना चाहिए, बस यही हमारी इच्छा है।
इतना ही नहीं, उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा मन साफ है। हम दोनों दलों के बीच हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर गठबंधन हुआ था।उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे अगर हम आपस में लड़ते रहें तो हम उन लोगों के हाथ में सत्ता सौंप देंगे जिनके खिलाफ हम पिछले 50 साल से लड़े।
RBI ने किया ऐलान, सरकार को अंतरिम सरप्लस के रूप में मिलेंगे 28,000 करोड़ रुपए