दुनियाभर में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और इस हार्ट अटैक के कारण से क्षण भर में लोगों की जान चली जाती है। हार्ट अटैक पुरुष और महिलाओं दोनों को ही प्रभावित करता है। वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक का खतरा कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही फिजिकल एक्टिविटीज ना करना, सही तरह का खानपान ना करना और अधिक स्ट्रेस लेने से भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसमें चिंता का विषय यह है कि महिलाओं और पुरुष में हार्ट अटैक के अलग-अलग लक्षण देखे गए हैं।
यह भी पढ़ें: मानसून में अगर आपके बाल भी झड़ रहे हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, बालों का झड़ना होगा कम
कुछ अध्ययनों में यह पाया गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में हार्ट अटैक ज्यादा खतरनाक और जानलेवा हो सकता है। कोलंबिया के जॉन्स हॉपकिन्स में मेडिकल डायरेक्टर डॉ. लिली बारोच का कहना है कि महिलाओं में हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा होता है। महिलाओं के सीने में दर्द-जकड़न और सांस की परेशानी होने लगती है। यह परेशानी पुरुष और महिलाओं दोनों में देखने को मिलती है। इसके कुछ लक्षण अलग-अलग देखने को मिले हैं। यदि इसका समय रहते इलाज नहीं किया जाएगा तो यह खतरे का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि महिलाओं और पुरुष में हार्ट अटैक के लक्षण कैसे अलग-अलग हैं।
क्या महिलाओं को हार्ट अटैक का अधिक खतरा है?
American Heart Association की रिपोर्ट के मुताबिक 1 साल के अंदर में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को हार्ट अटैक की बीमारी में जान जाने का अधिक खतरा होता है। हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के 50 हजार मरीजों पर यह अध्ययन किया गया और उसके बाद यह समझ गया कि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबला हार्ट अटैक में जान जाने का ज्यादा खतरा है।
महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के अलग-अलग लक्षण-
रिसर्च में यह पाया गया कि महिला और पुरुष में हार्ट अटैक के अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षण सीने में दर्द है और यह लक्षण अधिक रूप से पुरुषों में देखने को मिलता है, हार्ट अटैक आने वाली 50 प्रतिशत महिलाओं में ही केवल यह लक्षण पाया गया है। जब पुरुषों को हार्ट अटैक आता है तो उनके सीने में दर्द होता है और उन्हें बेचैनी होने लगती है। साथ ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है और उनके जबड़े में दर्द होने लगता है। महिलाओं को जब हार्ट अटैक आता है तो उनके पीठ, गर्दन और जबड़े में दर्द होने लगता है। महिलाओं की सीने में जलन होती है उन्हें बेचैनी महसूस होती है और पसीना भी आने लगता है।
यह भी पढ़ें: यदि आप भी अपने बच्चों को पिलाते हैं चाय, तो हो जाएं सावधान