जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) कलेक्शन में फरवरी महीने के दौरान गिरावट देखने को मिली है। इस बार पिछले महीने से कम जीएसटी कलेक्ट किया गया है। इस महीने यह गिरावट के साथ 97,247 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। इससे पहले जनवरी महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, कुल 97,247 करोड़ रुपये के जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 17,626 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 24,192 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 46,953 करोड़ रुपये तथा 8,476 करोड़ रुपये रहा।
वहीं, इस दौरान जनवरी महीने के लिए सेल्स रिटर्न या जीएसटीआर -3B फाइलिंग का आंकड़ा 73.48 लाख रुपये रहा। यह आंकड़ा 28 फरवरी तक का है।
The total number of GSTR 3B Returns filed for the month of January up to 28th February, 2019 is Rs 73.48 lakh. https://t.co/VztykpmGNu
— ANI (@ANI) March 1, 2019