लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत आज यानी गुरूवार को 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 1279 उम्मीदवार मुकाबले में होंगे। नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएट फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने इन उम्मीदवारों में से 1266 के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट पेश की है।
ये तथ्य काफी चौंकाने वाले हैं, इनमें से 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर के अनुसार, इनमें से 146 तो ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के दस और हत्या के प्रयास के दस घोषित मामले हैं। वहीं 401 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। एडीआर के अनुसार जिन 13 उम्मीदवारों का रिपोर्ट में जिक्र नहीं है उनके शपथ पत्र सही तरीके से स्कैन नहीं किए गए हैं और वे अधूरे हैं।
किस पार्टी में कितने हैं क्रिमिनल
आपराधिक मामलों में लिप्त उम्मीदवार सबसे ज्यादा कांग्रेस से हैं। कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों में से 35 ऐसे हैं जिन पर क्रिमिनल मामले दर्ज हैं, इनमें से भी 22 पर गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं बीजेपी के 83 उम्मीदवारों में से 30 पर क्रिमिनल मामले दर्ज हैं। इनमें से 19 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।
वहीं बसपा, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी और टीआरएस के भी कुछ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें बसपा के 32 उम्मीदवारों में से चार पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इन 1279 उम्मीदवारों में से 12 ऐसे भी हैं जिनको अपराधी घोषित कर दिया गया है। वहीं 12 पर द्वेषपूर्ण भाषण देने के आरोप हैं। एडीआर के अनुसार, 91 में से 37 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे भी हैं जिन्हें रेड अलर्ट जोन माना गया है या फिर यहां पर ऐसे उम्मीदवार ज्यादा हैं जिन पर अपराध घोषित किया जा चुका है।
लोकसभा चुनाव 2019: जाने, पहले चरण में 20 राज्यों की किन सीटों पर होगा मतदान
 
					 
							 
			 
                                 
                             