बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘सांड की आंख’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही हैं। बता दे यह फिल्म दुनिया की सबसे बूढ़ी महिला शॉर्पशूटर्स चंद्रो तोमर व उनकी भाभी प्रकाशी तोमर पर आधारित है।
इस फिल्म के पोस्टर को भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू दोनों ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। लोग इस फिल्म के पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर की टैग लाइन है ‘तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता’…
They are brave, they are fun,
They are full of love!
They are the Shooter Dadis of India 🙌🏻
Proud to be a part of their journey 🙏🏻 #S#SaandKiAankhThisDiwali@taapsee @prakashjha27 @ItsVineetSingh @tushar1307 @anuragkashyap72 @RelianceEnt @realshooterdadi @shooterdadi @nidhiparmar pic.twitter.com/DsJ6OEoFpE
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 16, 2019
सांड की आंख’ फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर कुछ अलग अंदाज में दिखेंगी। इससे पहले भी दोनों ही एक्ट्रेस ने हरियाणवी भाषा में एक डायलॉग के साथ एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें वह गोबर के उपले को दीवार में चिपकाती हुई नजर आई थीं। बता दे चंद्रो और प्रकाशी की जोड़ी ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ पर भी आ चुकी हैं और नेशनल लेवल पर कई मेडल भी जीत चुके हैं।
पीएम मोदी ने कैमरे लगा रखे हैं, बीजेपी को वोट नहीं दिया तो काम मिलना बंद- बीजेपी विधायक