हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने फैंस को खुश करने की तैयारी कर ली है। सपना एक नया गाना ला रही है और खास बात ये है कि वह इस गाने को वह सिंगर दलेर मेहंदी के साथ गाती हुई नजर आएंगी। बता दे इस गाने के बोल हैं ‘बावली तरेड़’।
सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘बावली तरेड़’ गाने का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। बता दे पोस्टर में दलेर मेहंदी के साथ सपना चौधरी नजर आ रही हैं। सपना पंजाबी सूट पहने हुए दिख रही हैं। गाने के लिरिक्स दलेर मेहंदी और कृष्णा भारद्वाज ने लिखे हैं। हालांकि यह गाना कब रिलीज होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस पोस्टर को अभी तक हजारों लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा सपना के फैन्स ने उन्हें इंस्टाग्राम पर खूब बधाइयां भी दी हैं।
https://www.instagram.com/p/Bv0xWXtF0wI/
बता दें कि सपना चौधरी अपने देसी अंदाज में डांस करने की वजह से जानी जाती हैं। हाल ही में उनका नया गाना बेटा तुमसे ना हो पाएगा लॉन्च हुआ था। इस वीडियो सॉन्ग में सपना किलर डांस स्टेप्स करती हुई नजर आ रही हैं। अपने डांस मूव्ज के साथ-साथ सपना ने इस गाने में ग्लैमरस का तड़का भी लगाया था।
जब महेश भट्ट ने कंगना रनौत को फेंक कर मारी थी चप्पल