आपको अब पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी बायोपिक को देखने के लिए अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा। इस फिल्म को अब 19 मई यानी लोकसभा चुनावों के दौरान रिलीज़ नहीं किया जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, चुनाव आयोग का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को 19 मई तक रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनावों के लिए रिलीज में देरी करना ही सही होगा।
EC: Election Commission is of the view that the movie 'PM Narendra Modi' should not be released till May 19. Poll Body officials say delaying the release will be in the interest of free and fair Lok Sabha elections. pic.twitter.com/x2566ZFxDE
— ANI (@ANI) April 25, 2019
बता दें 11 अप्रैल को रिलीज़ होने के लिए तैयार इस फिल्म को विपक्षी पार्टियों के विरोध के बाद रिलीज़ नहीं होने दिया गया था। फिल्म के निर्माता इस फिल्म के लिए सुप्रीम कोर्ट तक गए और वहां इस फिल्म की रिलीज़ का फैसला चुनाव आयोग के हाथों में दे दिया गया। चुनाव आयोग को इस फिल्म को देखकर ये तय करना था कि इस फिल्म से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है या नहीं ?
CJI रंजन गोगोई केस: जानें क्या है पूरा मामला, किसने और कैसे लगाए आरोप