देश की राजधानी दिल्ली से रोजाना कोई न कोई नया मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे एक कपल चलती बाइक पर किस करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में लड़का और लड़की एक दूसरे को हग और किस करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठी हुई है और लड़के को गले लगाए हुई है।
इस कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक आईपीएस ऑफिसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। आईपीएस के मुताबिक, यह वीडियो दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके का है।
दिल्ली के एक आईपीएस ने ट्वीट कर लिखा कि मोटर वीइकल एक्ट में एक नए सेक्शन की ज़रूरत है। आईपीएस के यह वीडियो पोस्ट करने के बाद यह तेज़ी से वायरल हो गया। हालांकि इस वीडियो में गाड़ी का नंबर और लड़के या लड़की का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर बहुत ज़्यादा ट्रैफिक है। फिलहाल, पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।
जाने क्या है क्रिप्टो करेंसी, जिसे जल्द ला सकती है Facebook
यहां देखे वीडियो…
Need for new sections for #MV Act violations!! #Rajouri garden crossing. pic.twitter.com/0gn7LsIIYM
— HGS Dhaliwal (@hgsdhaliwalips) May 2, 2019
