फिल्म इंडस्ट्री से यौन शोषण से जुड़े कई नए-नए मामले सामने आते रहते है। अब एक नया मामला, जिसमे टीवी एक्टर करण सिंह ओबेरॉय पर रेप करने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।
Mumbai:TV Actor Karan Oberoi arrested by police in connection with an alleged rape case. More details awaited.
— ANI (@ANI) May 6, 2019
खबरों के अनुसार, ज्योतिषी महिला का आरोप है कि करण ओबेरॉय उससे कथित रूप से शादी का झांसा देकर रेप कर रहा था। इतना ही नहीं, करण ने कथित रूप से रेप का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसे की उगाही की। पुलिस ने आरोपी ऐक्टर के खिलाफ रेप और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरों की माने तो, एफआईआर के मुताबिक, अक्टूबर 2016 में एक डेटिंग ऐप्लिकेशन के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए। पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपी ने उन्हें अपने फ्लैट में मिलने बुलाया। यहां आरोपी ने उनसे शादी का वादा किया।
Video: एक महिला का आरोप- जबरदस्ती हाथ पकड़कर कांग्रेस का बटन दबा दिया