दुनियाभर में सोशल मीडिया और इन्टरनेट के बढ़ रहे प्रचलन को एक तरह काफी फायदेमंद माना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ डेटा चोरी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोगों में डेटा चोरी को लेकर सबसे ज्यादा खौफ अगर किसी देश में दिखाई देता है, तो वह है स्पेन।
डेटा रिसर्च कंपनी स्टेटिस्टा के हाल के सर्वे में ये सामने आया है कि स्पेन में सबसे ज्यादा 63% लोग डेटा के दुरुपयोग को लेकर चिंतित हैं, जबकि भारत में इसकी संख्या सबसे कम 38% है। वहीं 59% के साथ मेक्सिको दूसरे स्थान पर है, जबकि अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी में डेटा चोरी को लेकर 40% लोग ही चिंतित हैं। चीन में केवल 39% लोग ही इसे लेकर चिंतित नज़र आए।
सर्वे में पाया गया कि डेटा की बढ़ती उपयोगिता और उसकी सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। लोगों को इस बात की चिंता है कि कई कंपनियां अपने ग्राहकों का बड़ी संख्या में डेटा इकट्ठा कर रही हैं।
लोकसभा चुनाव 2019: मुस्लिम वोटर्स को लेकर गरमाई सियासत
फेसबुक और गूगल ट्रैक करता है पर्सनल डिटेल
वही, रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक और गूगल अपने यूजर्स की पर्सनल डिटेल को ट्रैक कर सकते हैं। इससे एडवरटाइज़िंग मार्केट में उन्हें काफी मदद मिलती है, क्योंकि वो अपने विज्ञापन और टारगेटेड सर्विसेस के ज़रिये टारगेट ग्रुप्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं। वहीं यूज़र्स की निजी जानकारियों को कंपनियां अपने फायदे के लिए इस्तेमाल भी करती है।
सर्वे में ये सामने आया है कि आपकी उम्र, इनकम, सामाजिक परिस्थिति और पेशा कंपनियों के लिए कोई बहुत मायने नहीं रखता है। लेकिन परिवार नियोजन, बीमारी से संबंधित जानकारी और संपत्तियों के मालिकाना हक से जुड़ी हर जानकारी कंपनियों के लिए काफी उपयोगी होती है।
अब पेन ड्राइव के जरिए हो रही पेट्रोल-डीजल की चोरी
भारत में गूगल के 33.7 करोड़ यूजर्स
दुनियाभर में 4 अरब 39 करोड़ से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें 3 अरब 48 करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। केवल भारत में ही गूगल के 33.7 करोड़ यूजर्स हैं, जबकि फेसबुक पर 30 करोड़ से ज्यादा भारतीय हैं। मार्केट रिसर्च कंपनी ईमार्केटर के मुताबिक इस साल भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों की तादाद 33.7 करोड़ हो जाएगी, जोकि देश की एक चौथाई आबादी से ज्यादा होगी।
अच्छा होता अगर प्रधानमंत्री इसे प्रेस वर्ता की जगह राष्ट्र के नाम संबोधन बोल देते