आज से कुछ साल पहले एक किसिंग सीन काफी सुर्ख़ियों में रहा था। वो किस जो जो बेमतलब हुई और ऐसा क्यों हुआ अभी तक किसी को समझ नहीं आया। बात साल 2006 की है। मौका था मीका सिंह की बर्थडे पार्टी का। मीका ने पार्टी में केक काटते वक्त अचानक राखी को किस कर दिया और राखी गुस्से में आग बबूला हो गईं।
मीका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने मुंबई अंधेरी के किसी पब में अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। मैंने इस पार्टी में केवल चुनिंदा लोगों को बुलाया था। इनमें मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आशीष शेरवुड भी शामिल थे। मैंने राखी को नहीं बुलाया था क्योंकि मैं उनके बर्ताव के बारे में जानता था। लेकिन वह आशीष के साथ आ गईं और मेरे साथ ओवर फ्रेंडली होने लगीं। लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं पार्टी इंजॉय कर रहा था।’
इस युवक ने पानी के अंदर 1.48 मिनट में 9 क्यूब हल किए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया
 
					 
							 
			 
                                 
                             