भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के 100 सबसे अमीर एथलीटों में से एक है। फोर्ब्स ने इसकी एक सूजी जारी की है, जिसमें विराट 100वीं रैंक हासिल कर तीसरी बार अपनी जगह बना पाएं है। इसमें उनकी सैलेरी के अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से मिले पैसों की कमाई भी शामिल है।
फोर्ब्स के अनुसार, कोहली विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर यानी करीब डेढ़ सौ करोड़, जबकि वेतन और जीत से करीब 28 करोड़ रुपये (40 लाख डॉलर) कमाते है। पिछले 12 महीने में उनकी कुल कमाई पौन दो सौ करोड़ रुपये की रही है।
कोहली 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें और 2018 में 160 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें नंबर पर थे। जून 2018 से लेकर जून 2019 तक उनकी कमाई 7 करोड़ रु. (10 लाख डॉलर) बढ़कर 173.5 करोड़ रुपए पहुंच गई।
Video: खबर कवरेज करने गए पत्रकार को पुलिसकर्मियों ने पीटा
फोर्ब्स की इस लिस्ट में बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉलर स्टार लियोनल मेसी एक नंबर पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर युवेंट्स के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। वहीं, टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाने वाली इकलौती महिला एथलीट 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स है। वह इस लिस्ट में 63वें नंबर पर हैं। पिछले साल इस लिस्ट के टॉप 100 में कोई महिला शामिल नहीं थी।
चक्रवात ‘वायु’ ने महाराष्ट्र में दी दस्तक, गुजरात में भी अलर्ट