‘वायु तूफान’ ने महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दस्तक देते हुए तबाही मचानी शुरू कर दी है। मुंबई में आज सुबह से काफी तेज हवाएं चल रही है, जिसके कारण वहां पेड़ गिरने लगे है। मौसम विभाग के मुताबिक वायु तूफान के 13 जून को गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मछुआरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Maharashtra: A tree uprooted in Mumbai early morning today due to strong winds in the coastal areas ahead of landfall of #CycloneVayu. A bike came under the uprooted tree pic.twitter.com/mvlDYZmSYt
— ANI (@ANI) June 12, 2019
वही, मुंबई के मौसम विभाग के DDG केएस होसलिकर का कहना है, ‘काफी तेज चक्रवाती तूफान अभी मुंबई से 280 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम क्षेत्र तक पहुंच चुका है। महाराष्ट्र के उत्तरी तट पर इसकी वजह से 50-60 से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक दिनभर हवाएं चलेंगी। 12 और 13 जून को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में समुद्र के किनारे हालात बिगड़ सकते हैं। समुद्र के बीचों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। मछुआरों को चेतावनी जारी की जा चुकी है। तेज हवाओं की वजह से पेड़ गिरने की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।’
DDG, IMD Mumbai: Potential threat from flying objects. Sea conditions are very likely to become rough to high along and off Maharashtra coast on 12 & 13 June. Sea beaches would require special attention. Fisherman warnings issued. Gusty winds can cause tree falling incidences too https://t.co/WK7AYv2bhA
— ANI (@ANI) June 12, 2019
वही, कल सुबह गुजरात में साइक्लोन वायु के उतरने की उम्मीद है। 12 जून की दोपहर के बाद द्वारका, सोमनाथ, सासन, कच्छ के पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
Kutch: #CycloneVayu is expected to make a landfall in #Gujarat tomorrow morning. Tourists visiting Dwarka, Somnath, Sasan, Kutch, have been advised to leave for safer places after the afternoon of 12 June pic.twitter.com/9zPSoZFJZ2
— ANI (@ANI) June 12, 2019